आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि व होली एवं आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर थाना हसायन परिसर मे किया गया पीस कमेटी की बैठक का आयोजन


 आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि व होली एवं आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर थाना हसायन  परिसर मे किया गया पीस कमेटी की बैठक का आयोजन

 जिसमे सीओ  सुरेंद्र  सिंह सिकन्दरा राउ ने आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि व होली एवं आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत थाना हसायन परिसर में क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियो के साथ पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया । बैठक में सर्वप्रथम आये सभी सम्भ्रान्त व्यक्तियो को क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए दिए गये उनके सहयोग हेतु धन्यवाद दिया । बैठक में मौजूद लोगों को बताया गया कि आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि व होली को सौहार्दपूर्ण एवं शान्तिपूर्वक एवं भाईचारे के साथ मनाने हेतु अपील की गयी तथा  सोशल मीडिया पर अवांछनीय और उत्तेजक पोस्टों पर बिना पुष्टि के कतई विश्वास न करें और इनके बहकावे में आकर कोई ऐसा कृत्य न करे, जिससे क्षेत्र व कस्बे में अमन चैन एवं सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित हो । 


इसके उपरान्त बैठक में उपस्थित लोगों को सीओ सिकन्दराराऊ सुरेंद्र सिंह ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सोच समझकर मतदान करने हेतु अपील की गई । चुनाव में अराजकता फैलाने वालो पर नजर रखे एवं अराजकतत्वों की सूचना समय से पुलिस को दे । इसी दौरान लोगो से चुनाव में आने वाली समस्याओ के बारे में बातचीत की गई तथा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये सहयोग की अपील की गयी । इसी क्रम में बैठक में उपस्थित सम्भ्रान्त व्यक्तियो को चुनाव में भाई चारे के साथ रहने का आह्वान किया तथा माहौल खराब करने वालो पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी ।  पुलिस-प्रशासन द्वारा सभी से अपील की गयी कि अफवाहों पर ध्यान न दे । थाना क्षेत्र में आगामी त्योहारों एवं आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर किसी भी तरह की अफवाह की जानकारी तुरन्त थाना स्तर पर या यूपी 112 पर देने की अपील की गई । बैठक में मौजूद लोगों ने अपने विचार रखे और पुलिस का हर परिस्थिति में सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया । 

बैठक में सीओ सुरेंद्र सिंह , एस ओ हसायन मृदुल कुमार सिंह, ,एसआई तेजेन्द्र प्रताप सिंह ,एसआई हरीश चंद्र , एसआई सत्य भान , एसआई अजय कुमार , चेयरमेन पति चंद्र प्रकाश माहौर, पूर्व चेयरमैन सेठ ओमप्रकाश यादव, विष्णू पाठक, ठाकुर सत्य पाल सिंह, जाहिद अली, सरारुद्दीन कुरेशी, धब्बेर अहमद, आशिब अली, नत्थू सिंह यादव , तनिक चंद्र यादव , सुभाष प्राधन, किशन लाल आदि लोग उपस्थित रहे।

*रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.