बिना कारण घर में लग जाती है अचानक आग,
तंत्र विद्या से परेशान किसान पलायन को मजबूर प्रशासन को दी धमकी
हसायन विकास खण्ड के गांव उल्दापुर में अचानक आग लगने से पूरा परिवार भयभीत पलायन करने की शासन प्रशासन को दे रहा है धमकी*
हसायन के गांव उल्दापुर के निवासी जगदीश प्रसाद शर्मा, गंगा प्रसाद शर्मा के घर मे रखी चीजों में अचानक से आग लगने पर भयभीत हो उपजिलाधिकारी सिंकदरा राउ को प्रार्थना पत्र लिखा। पीड़ित परिवार ने कहा घर मे रखी हुई चीजों में अचानक से आग लग जाती है। जिससे परिवार का हजारों रुपयो का नुकसान हो चुका है। और आग की बजह अभी साफ नही है। पीड़ित परिवार ने मांग कि है कि शासन जांच करे कि आग कि बजह क्या है? नही तो परिवार बड़े हादसे का शिकार भी हो सकता है।या हादसे से बचने के लिए गांव से पलायन करने की कगार पर है।
*बाईट*- *ग्रामीणों व परिवारीजनों की*
*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment