नगरपंचायत मैन्डू मे अधिशासी अधिकारी ने पुलिस बल व क्षेत्रीय लेखपाल के साथ हटवाया अतिक्रमण
मैन्डू नगरपंचायत अधिशासी अधिकारी अनामिका सिह को शिकायत मिल रही थी कि कुछ मौहल्लों व बाजार में दुकानदारों व मौहल्ले के लौगो द्वारा सडकों पर अतिक्रमण कर रखा है जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिस पर अधिशासी अधिकारी अनामिका सिह क्षेत्रीय लेखपाल बलबीर सिंह पुलिस बल के साथ मौहल्लों व बाजार से अतिक्रमण हटवाया तथा हिदायत दी कि अपना अपना अतिक्रमण सडक से हटालै अगर नही हटाते है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्य वाही कीजिए ।
Post a Comment