अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2021 के अवसर पर नारी शक्ति के सर्वागीण उन्नयन को समर्पित मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल व जिलाधिकारी श्री रमेश रंजन की उपस्थिति में महिला उप निरीक्षक सोनम पवार द्वारा थाना सासनी परिसर में महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का किया गया उद्घाटन


 अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2021 के अवसर पर नारी शक्ति के सर्वागीण उन्नयन को समर्पित मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल व जिलाधिकारी श्री रमेश रंजन की उपस्थिति में महिला उप निरीक्षक सोनम पवार द्वारा थाना सासनी परिसर में महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का किया गया उद्घाटन



आज दिनांक 08.03.2021 को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2021 के अवसर पर नारी शक्ति के सर्वागीण उन्नयन को समर्पित मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल व जिलाधिकारी हाथऱस श्री रमेश रंजन की उपस्थिति में महिला उ0नि0 सोनम पवार द्वारा थाना सासनी परिसर में महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का लोकार्पण किया गया । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री रामभरोसे , क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री रुचि गुप्ता , प्रभारी निरीक्षक सासनी श्री गौरव सक्सेना व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रिपोर्टिंग पुलिस चौकी में प्रभारी चौकी इंचार्ज श्रीमती सोनम पवार को नियुक्त किया गया तथा चौकी में दो पुरुष मुख्य आरक्षी व 2 महिला आरक्षी व 2 पुरुष आरक्षी की नियुक्ति की गयी है । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी के उद्घाटन के सम्बन्ध में बताया गया कि जनपद में एक ही महिला थाना होने के कारण महिलाओ से सम्बन्धित मामलो में काउन्सिलिंग में काफी विलम्ब होता है । फलस्वरुप पीडित महिलाओ द्वारा शिकायत किये जाने के उपरान्त भी प्रत्यक्ष रुप से मामले में सुनवाई होने में समस्या होती है तथा काफी संख्या संख्या में मामले लम्बित रहते है । साथ ही दूरस्थ क्षेत्रो से महिलाओं को आने में भी काफी असुविधा होती है । जिसकी वजह से मिशन शक्ति अभियान व महिला सशक्तिकरण के तहत ही अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर थाना सासनी परिसर में महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी की स्थापना की गयी है । इस चौकी के खुलने के बाद रिपोर्टिंग पुलिस चौकी पर महिला फरियादियों की समस्या और शिकायते सुनी जायेगी तथा समयबद्ध समस्याओ का निदान किया जायेगा । 


रिपोर्टिंग पुलिस चौकी जनपद में स्थापित महिला थाने से सम्बद्ध रहेंगी तथा रिपोर्टिंग पुलिस चौकी में थाना स्तर की सभी सुविधाएं होगी । महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निकट पर्यवेक्षण में कार्य करेगी  । 


Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.