*क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ व उपजिलाधिकारी सदर द्वारा संयुक्त रूप से आगामी त्यौहार एवम् आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 को सकुशल एवम् शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के ग्राम एहन, शेरपुर, विधिपुर, गढ़ी बलना एवं लाड़पुर पर किया गया गोष्ठी का आयोजन*-


 *क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ व उपजिलाधिकारी सदर द्वारा संयुक्त रूप से आगामी त्यौहार एवम् आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 को सकुशल एवम् शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के ग्राम एहन, शेरपुर, विधिपुर, गढ़ी बलना एवं लाड़पुर पर किया गया गोष्ठी का आयोजन*-


  क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ श्री सुरेन्द्र सिंह व उपजिलाधिकारी सदर सुश्री अंजली गंगवर द्वारा संयुक्त रूप से आगामी त्यौहार एवम् आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 को सकुशल एवम् शांतिपूर्ण  ढंग से सम्पन्न कराने हेतु थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के ग्राम एहन, शेरपुर, विधिपुर, गढ़ी बलना एवं लाड़पुर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में संभ्रांत व्यक्ति, व्यापारी एवं ग्रामवासियों उपस्थित रहे । गोष्ठी में उपस्थित लोगो से आगामी त्यौहार एवं आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु अपील की गई । इसके साथ ही गोष्ठी में उपस्थित लोगों को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में किसी के प्रलोभन में न आने तथा सोच समझकर मतदान करने हेतु अपील की गई । चुनाव में अराजकता फैलाने वालो पर नजर रखे एवं अराजकतत्वों की सूचना समय से पुलिस को दे । साथ ही बताया गया कि कोई व्यक्ति क्षेत्र में शराब पीकर अराजकता फैलाते पकडा गया तो कडी कार्यवाही की जायेगी । इसी दौरान लोगो से चुनाव में आने वाली समस्याओ के बारे में बातचीत की गई तथा किसी अप्रिय घटना की आशंका या कोई विवाद होने पर तुरंत थाना स्तर या डायल 112 पर पुलिस को अवगत कराने के लिये बताया गया । गोष्ठी में मौजूद संभ्रांत व्यक्ति, व्यापारी एवं ग्रामवासियों से गांवो में पुराने विवाद, आपसी रंजिश एवं चुनाव के दौरान कोई अप्रिय घटना न होने आदि समस्याओ के बारे में जानकारी लेकर उनसे फीड बैक लिया गया । साथ ही मिशन शक्ति अभियान के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे डायल 112 नम्बर/वूमेन पावर लाइन 1090/यूपी कॉप एप/181 महिला हेल्प लाइन/1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन/1098 चाइल्ड हेल्प लाइन/102 स्वास्थ्य सेवा/108 एम्बूलेन्स सेवा के बारे में जानकारी दी गई। तथा वर्तमान विभिन्न प्रकार से हो रहे साइबर अपराधों के बारे में अवगत कराते हुए इससे बचने के उपायों के बारे में भी विस्तार से बताया गया । 


 इसी क्रम में बैठक में उपस्थित लोगों से चुनाव में भाई चारे के साथ रहने का आह्वान किया तथा माहौल खराब करने वालो पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी । इसके साथ ही सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों को चुनाव से पूर्व अपने-अपने शस्त्र जमा कराने हेतु बताया गया । गोष्ठी में उपस्थित सभी व्यक्तियों से आपस में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं पंचायत चुनाव शान्ति पूर्ण कराये जाने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई ।

Post a Comment

Emoticon
:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

Post a Comment

    Comments

    Author Name

    Mr. mahesh chandal

    Contact Form

    Name

    Email *

    Message *

    Powered by Blogger.