महाशिव रात्रि पर शिवालयों का गूंजे जयकारे
हाथरस: सासनी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्राचीन बिलेश्वर महादेव मंदिर सासनी देहात के पास पर आज हजारों भक्तों के द्वारा गंगा जी से गंगाजल कांवर के द्वारा व महिलाओं द्वारा जेहर भोलेनाथ पर चढ़ाई व्रत पूजा अर्चना करते हुए बेल पत्र फल धतूरा पंचामृत व गंगाजल शिवलिंग पर चढ़ाते हुए क्षेत्रीय महिलाएं एवं पुरुष बालिकाएं और महिलाएं भोलेनाथ के भजनों पर नृत्य करते हुए मंदिर की विशेषता के बारे में मंदिर के पुजारी सुरेश चंद शर्मा द्वारा बताया गया।
सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट
Post a Comment