थाना कोतवाली हसायन क्षेत्र में सड़क किनारे पड़ी सरकारी दवाइयां
हसायन।विकासखंड क्षेत्र के गांव नगला रति हसायन मार्ग स्थिति गांव कलूपुरा के निकट खेतों के सहारे सडक के किनारे सरकारी दवाओ का जखीरा पड़ा दिखाई देने से ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने सरकारी दवाओं के खुले स्थान पर पडे होने की जानकारी पूर्व प्रधानपति देवेन्द्र कुमार बघेल को दी। कलूपुरा मार्ग के खुले में आधा दर्जन से अधिक सरकारी दवाओं से भरे हुए कार्टून मौके पर पड़े थे।ग्रामीणों ने इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को भी दी।
दवाओं पर दिल्ली गवर्नमेंट सप्लाई की मोहर लगी हुई है। ग्रामीणों के बीच दवाओं के फैलने को लेकर तरह तरह के सवाल मन में कौंध रहे हैं।कि आखिर दिल्ली की दवाइयां यहां कैसे आई।इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी राजकिशोर वर्मा ने बताया कि यह दवा उत्तर प्रदेश की नहीं है चिकित्सा अधिकारी ने डीएम महोदय तथा सीएमओ महोदय को रिपोर्ट भेज दी है। जब उक्त दवाओं के सड़क किनारे पड़े हुए होने की जानकारी की। मंगलवार को भी दवा खुले में पडी हुई दिखाई दी। चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि की दवाई डृक्स स्पेक्टर के हैंडोवर है
*बाईट-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी आर.के. वर्मा*
*रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment