हसायन के गांव गोपालपुर में हुआ माँ भगवती का जागरण
हाथरस: हसायन के गांव गोपालपुर में मां भगवती का ज्योत जलाकर हुआ जागरण मां से सच्चे मन से मुराद मांगने पर मां ने की मुराद पूरी पुत्र रत्न की हुई प्राप्ति मां के जागरण का शुभारंभ बृजेश चौहान ने फीता काटकर किया आयोजक राजकुमार सिंह विपन कुमार सिंह राकेश कुमार सिंह ने बृजेश चौहान को पुष्प माला पहनाकर और छवि चित्र देखकर किया स्वागत सम्मान भक्त सुबह तक मैया के भजनों मीठी-मीठी प्यारी-प्यारी धुनों पर झूमते रहे सुबह तारा रानी की कथा को सुनकर किया मां की जागरण का समापन जागरण का कार्यक्रम निशू एंड पार्टी हाथरस जंक्शन के द्वारा हुआ।
रिपोर्ट - यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन
Post a Comment