हसायन कोतवाली में आगामी त्योहारों को देखते हुए चौकीदारों के साथ हुई बैठक
हाथरस: हसायन कोतवाली में थाना क्षेत्र के चौकीदारों की बैठक हुई जिसमें ग्राम पंचायत चुनावों को लेकर शासन की गाइडलाइनो से कोतवाल मृदुल कुमार सिंह द्वारा चौकीदारों को बताया गया कि यदि गांव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए कोई भी व्यक्ति शराब कपड़ा या अन्य जीवन उपयोगी वस्तुएं वितरित करता है तो उसकी सूचना तत्काल हमें दें धरातल की सूचनाओं का शासन प्रशासन का आप ही लोगों से सहयोग होता है यदि कोई व्यक्ति अवैध शराब की बिक्री करता है तो उसकी सूचना भी तत्काल देनी है यदि गांव में कोई असामाजिक तत्व या अन्य प्रकार की संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति मिलता है उसकी भी सूचना की जाए।
रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन
Post a Comment