शहीद स्मारक के लोकार्पण के अवसर पर हुआ सुमन्त किशोर सिंह का भव्य स्वागत
हाथरस हसायन के ब्लॉक परिसर में ब्लॉक प्रमुख सुमंत किशोर सिंह व B.D.O आई एस नाथ व निर्दोष कुमार ने शहीद स्मारक व कार्यालय सहायक विकास अधिकारी व अभीलेखागार भवन, महान स्वतंत्रता सेनानी ठा मलिखान सिंह द्वार , वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप द्वार व ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की लगभग दो करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण किया जो विभिन्न गांवों में संचालित हैं।इस मौके पर हनुमान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आरपी शर्मा ने सुमन्त किशोर सिंह का शॉल उढ़ाकर स्वागत सम्मान किया। वही आसपास के क्षेत्र से आये हुए ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने गणमान्य लोगों के द्वारा भी सुमन्त किशोर सिंह का भव्य स्वागत सम्मान किया गया। 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सुमन्त किशोर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया । सुमन्त किशोर सिंह ने कहा कि सभी ने मेरे द्वारा किये विकास कार्यो में कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया है मैं उनका सबका का आभारी रहूंगा। और आशा करता हूँ कि मुझे सभी इसी तरह भविष्य में अपना सहयोग व आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
*बाइट* -एस. सुमन्त किशोर सिंह
*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment