थाना सादाबाद पुलिस द्वारा गांजा की तस्करी करते 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 4.5 किलो गांजा बरामद
हाथरस: पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी एवं तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुये 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से 04 किलो 500 ग्राम गांजा (कीमत करीब 70 हजार रुपये) बरामद हुआ है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । अनीश गुप्ता पुत्र नमन गुप्ता निवासी मौ0 कटरा मठ थाना सोरो जनपद कासगंज, संतोष पुत्र लीलाधर निवासी सुभाष नगर थाना सिटी कोतवाली जनपद मथुरा।
Post a Comment