नगर विकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता द्वारा नगर में विभिन्न कार्यों का किया गया शिलान्यास, इस मौके पर चेयरमैन शर्मा का हुआ जोरदार स्वागत
आज दि0 09.03.21 को पालिका अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा द्वारा मा0 नगर विकास राज्यमंत्री श्री महेशचंद्र गुप्ता का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंत्री जी द्वारा रूहरी बाईपास से शहर के ओर को जाने वाले मार्ग पर डाईवडर का शिलान्यास, नयागंज चैराहा पर कीर्तिस्तम्भ का शिलान्यास एवं बाराहद्वारी चैक पर महाराजा अक्रूर जी की प्रमिता का शिलान्यास व पालिका अध्यक्ष द्वारा मा0 मंत्री जी को नगर के विकास की चांबी भी भेंट की गयी। इस अवसर पर मा0 नगर विकास राज्य मंत्री जी द्वारा कहा गया कि नगर पालिका अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा को जिस कार्य हेतु जिम्मेदारी सौंपी गयी थी उससे कई ज्यादा कार्य पालिका अध्यक्ष द्वारा नगर के विकास हेतु किये गये हैं व वर्तमान में कराये भी जा रहे हैं। मा0 मंत्री जी द्वारा पं0 आशीष शर्मा को विकास पुरूष कहकर भी सम्बोधित किया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि यह हम सब का सौभाग्य है कि हमे नगर विकास राज्यमंत्री जी के रूप में श्री महेशगुप्ता जी मिले आज इन्ही की वजय से नगर हाथरस में विकास के पंख के लगे है, और मा0 मंत्री के कारण ही हमारे नगर हाथरस का विकास और तेजी से हुआ हैं। पालिका अध्यक्ष द्वारा नगर की जनता को यह विश्वास भी दिलाया गया कि मेरे द्वारा नगर में विकास में कोई भी कसर नहीं छोडी जायेगी। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष द्वारा सभासद श्री नारायणलाल, श्री सुरेश चैधरी, श्री विरेन्द्र माहौर, पं0 मोहित शर्मा, श्री महेशचंद्र गोला, आदि अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित थें।
Post a Comment