हाथरस के थाना हसायन में विनीत जायसवाल के आदेशानुसार कस्वा हसायन में थाना प्रभारी मृदुल कुमार सिंह ने पूरी पुलिस टीम के साथ फ्लैग मार्च किया व माइक पर एलाउंस मेन्ट कर क्षेत्र व कस्वा की जनता को हेल्पलाइन नम्बर्स की जानकारी दी। व कहा कि साबुन से बार बार हाथ धोते रहे, दो गज की दूरी मास्क है जरूरी।।
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)*
Post a Comment