10 दिसंबर से लागू हो नई गाइडलाइन- आविद अली
हाथरस: शादी समारोह में 200 की जगह 100 लोगों को अनुमति और बैंड बाजा बारात पर रोक के आदेश को सभासद प्रतिनिधि आविद अली ने प्रदेश सरकार से 10 दिसंबर के बाद लागू करने की मांग की है, आविद अली ने कहा है कि देवोत्थान और सहालग में लोग सब कुछ बुक कर चुके हैं और न्योता भी लगा चुके हैं जिसके बाद घर आए मेहमानों से शादी समारोह में शामिल न होने की कहना एक बड़ी समस्या बन गई है। जिसके चलते प्रदेश सरकार को काफी समय से बेरोजगार चल रहे डीजे साउंड बैंड बाजे वालों की फिक्र करते हुए यह नई गाइडलाइन 10 दिसंबर के बाद से लागू करनी चाहिए।
Post a Comment