हाथरस हसायन कोतवाली के गांव हैदलपुर में मंदिर में मूर्ति न होने को लेकर मचा हड़कंप मंदिर में से मूर्तियां हुई गायब ग्रामीणों का कहना है धर्म परिवर्तन के चक्कर में हटाई गई है मूर्तियां। जितेंद्र रावल पुत्र गजराज सिंह ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मंदिर से मूर्ति हटाने वाले रघुवीर पुत्र चिरंजीलाल को पुलिस ने लिया अपने कब्जे में। और पूरे मामले की छानबीन में जुटी पुलिस।
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment