जिलाधिकारी ने नगरपालिका के अधिसाशी अधिकारी व बीएसए कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

हाथरस 24 नवम्बर 2020 (सूवि)। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज कार्यालय अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हाथरस, कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक हाथरस का औचक निरीक्षण किया। 
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हाथरस विवेकानन्द उपस्थित पाये गये तथा परि0 जैनुद्धीन, श्रीमती शीला, आशीफ राजा, श्रीमती रामकली, समसुद्वीन, श्रीमती मंजू शर्मा, रामकुमार पैरोकार, मनोज शर्मा, मो0 इशरार, श्रीमती रचना पाठक, योगेश शर्मा आज निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये, स0क0 श्रीमती ऊषा पत्नी श्री होती दिनांक 19.11.2020 से लगातार अनुपस्थित, लेखाकार राम शंकर दिनांक 21.11.2020 से लगातार अनुपस्थित, द0 राजू सिंह दिनांक 23.11.2020 से लगातार अनुपस्थित, वरि0लि0 ओम प्रकाश शर्मा दिनांक 23.11.2020 से लगातार अनुपस्थित, परि0 श्रीमती बृजबाला दिनांक 23.11.2020 से लगातार अनुपस्थित है। वरि0लि0 सिलाष पौलूष, गोपाल चर्तुवेदी, विद्या सागर शर्मा आज अनुपस्थित पाये गये। आर0 आई0 श्रीमती पिंकी चैहान, टी0सी0 वीरेन्द्र सारस्वत, मनोज गौतम, सोनू शर्मा, त्रिलोकी नाथ, एल0आई0 सन्तोष पाठक, सी0एस0आई संदीप भार्गव, राम बहादुर सिंह, एस0एफ0आई0 अनिल कुमार, स0ना0 जगदीश शर्मा, कन्हैया लाल, ड्राइवर मौ0 आजाद, अशोक कुमार, संजीव कुमार निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये। इसी प्रकार जे0ई0सी0 डम्बर सिंह दिनांक 23.11.2020 से लगातार अनुपस्थित, टी0एस0 देवेन्द्र कुमार दिनांक 04.11.2020 से 23.11.2020 तक अनुपस्थित, आर0आई0 राजीव कुमार शुक्ला दिनांक 20.11.2020 से 23.11.2020 तक अनुपस्थित, एन0आई0 येशुराज दिनांक 19.11.2020 से 23.11.2020 तक अनुपस्थित, परि0 महेन्द्र सिंह राणा दिनांक 19.11.2020 से 23.11.2020 तक अनुपस्थित, संजय कुमार दिनांक 17.11.2020 से 23.11.2020 तक अनुपस्थित, सत्य प्रकाश दीक्षित, मौ0 इस्ताक, सचिन कुमार, बेलदार अकबर अब्बासी तथा स0ना0 राजू पुत्र भगवान दास दिनांक 23.11.2020 से लगातार अनुपस्थित, परि0 श्रीमती सोनिया सिंह, श्रीमती प्रवीन, राजू शर्मा, रामेश्वर, वरिष्ठ लि0 श्रीमती ममता गुप्ता, राजीव कुलश्रेष्ठ, एन0ए0 आशीष अस्थाना तथा एल0आई0 योगेश भारद्वाज, सत्यवीर सिंह प्रातः 10ः20 बजे उपस्थित हुए।
       जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार उपस्थित पाये गये तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जानकारी करने पर बताया गया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार मिश्र वीडियों काॅन्फ्रेसिंग में प्रतिभाग करने हेतु एनआईसी कलेक्टेªट में गये हुए है। 
  जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में वरिष्ठ सहायक प्रमोद कुमार, डीसी आनंद भवन शर्मा, दुष्यंत गौतम, बलवंत मौर्य, आशुलिपिक प्रेम शंकर मिश्र, कंप्यूटर ऑपरेटर जीतू अरोरा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दीक्षा गौण, प्रवीन कुमार, राजकुमार शर्मा, प्र0स0 अनिल कुमार गौतम आज निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गये तथा वरिष्ठ सहायक विपिन भारद्वाज दिनांक 23.11.2020 से लगातार अनुपस्थित एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उमेश सेंगर दिनांक 3, 4, 11, 19, 20, 24 व 25.11.2020 को प्रतिकार अवकाश अंकित किया गया है। 
      निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए अधिकारी/कर्मचारियों का तथ्यात्मक स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए अपने सुस्पष्ट मन्तव्य सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा उक्त अनुपस्थित कार्मिक का आज दिनांक 24.11.2020 के साथ-साथ विभिन्न दिनांकों की अनुपस्थित का वेतन/मानदेय अग्रिम आदेशों तक आहरित न करने के निर्देश दिए



 

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.