हीरा लाल क्वार्टर में चल रही साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा में झूमे भक्तजन
हाथरस: स्थानीय मुरसान गेट स्थित हीरा लाल क्वार्टर में चल रही साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा में सोमवार को कथावाचक महाराज श्री चतुर्भुज नंदन शास्त्री द्वारा कथा सुनाई गई जिसमें भक्त प्रल्हाद की कथा प्रमुख रही वही महाराज जी ने बताया मंगलवार को कथा पंडाल में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा कथा सुनने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ रही।
Post a Comment