सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल सभासद प्रतिनिधि आबिद अली ने दीपावली के मौके पर खुद फावड़ा चला कर की सफाई
हाथरस: हिंदुओं के पावन पर्व दीपावली के उपलक्ष में वार्ड नंबर 11 क्षेत्र के सभासद प्रतिनिधि आबिद अली ने क्षेत्र में जाकर भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए सड़कों व नाले नालियों की स्वयं सफाई की, साथ ही यह संदेश दिया कि त्यौहार किसी का भीहो हर त्यौहार बड़ा होता है, इसी के मद्देनजर आविद अली ने स्वयं सफाई करते हुए लोगों को शुभकामनाएं भी दी।
कोविड-19 जैसी संक्रमण महामारी से बचने के लिए क्षेत्रीय लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने का आव्हान किया और इस प्रकाश के महापर्व के मौके पर सभी से अनुरोध किया कि स्वस्थ मानव ही स्वस्थ समाज का आधार है।
Post a Comment