हाथरस विकास खण्ड हसायन में जरजर विद्यालयों की नीलामी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विद्यालयों का काया कल्प कराया जा रहा है। इसी के तहत जर्जर विद्यालयों को ध्वस्त करा के नवीन विद्यालयों का निर्माण होना है। विकास खण्ड हसायन में 32 जर्जर विद्यालयों की नीलामी हुई है।जिसमें सभी विद्यालयों के प्र. अ. द्वारा मुनादी करा दी गयी थी। BRC पर नीलामी कमेटी के मध्यम खुली बैठक में नीलामी की प्रकिया खण्ड शिक्षा अधिकारी हसायन की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुई। 10 प्रतिशत धनराशि उसी समय व शेष धन राशि व मलवा उठाने के लिए 7 दिन के निर्देश दिये। अखिलेश कुमार सिंह यादव खण्ड शिक्षा अधिकारी, मनोज गॉड, राज कुमार शर्मा, जितेंद्र सिंह, वीरेंद्र पाल सिंह, शैलेन्द्र यादव समस्त भवनों के प्र.अ. उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment