हाथरस हसायन जरेरा पुलिस चौकी के क्षेत्र में नगला सखत रजवाये के निकट एक अज्ञात व्रद्ध का शव पेड़ से लटका मिला गाँव के कुछ लोग पशु चराने के लिए गए तो उन्होंने शव पेड़ पर लटका होने की बात गाँव मे जा कर कही इस बात से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। पोलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को उतरवा के पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment