हाथरस हसायन 1-11-2020से अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन पर बैठे अमर सिंह यादव पूर्व विधायक ग्राम नगला आम दीपू, भूपेंद्र निवासी नगला आम अजय निवासी अभयपुर देवेन्द्र जाटव निवासी अण्डौली को झूठे केस में जेल भेजने के विरोध में अनसन जारी है। अमर सिंह यादव का कहना है कि इन सब को निर्दोष बरी किया जाए। अनशन के 8 वे दिन तक कोई भी अधिकारी नही पहुचा मौके पर अमर सिंह यादव का कहना है कि अगर पानी सर से ऊपर जाता है तो एस पी ऑफिस या थाने पर करेंगे प्रदशर्न।।
रिपोर्ट - *यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment