बैरिया से विधायक सुरेन्द्र सिंह का सिकंदराराऊ में हुआ जोरदार स्वागत


 आज आगरा में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एकता आगरा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में जाने से पूर्व रास्ते में सवर्ण समाज के लिए खुलकर आवाज उठाने वाले बलिया के बैरिया बिधान सभा से विधायक मा. सुरेंद्र सिंह का समाज सेवी निशान्त चौहान के नेतत्व मैं साफा बांध व फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया।स्वागत समारोह में समाज सेवी निशान्त चौहान ने कहा कि बलिया विद्यायक सुरेंद्र सिंह जी से अन्य सभी विधायकों को प्रेरणा लेनी चाहिए यदि 10 विधायक भी राजनीति जा मोह छोड़ समाज के लिए आवाज उठाने लगे उस दिन सवर्ण समाज की पूरे देशभर में एक नई दिशा मिल जाएगी।श्री चौहान ने कहा कि सुरेंद्र सिंह ने कई बार मुखर होकर सवर्णो ओर हो रहे अत्याचार जैसे sc/st एक्ट  का भी खुल कर बिरोध किया था ऐसे इकलौते विधायक का पूरे समाज को सहयोग व समर्थन करना चाहिए।श्री चौहान ने आगरा में गतदिनों पूर्व दवंग दलितों द्वारा पूर्व सैनिक अनिल राजावत की पत्नी संगीता को जिंदा जलाए जाने पर आगरा जाकर बिरोध प्रदर्शन किए गए थे जिस में सरकार ने हमारी मांग को मानते हुए पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दे दी गयी है किंतु हैं इस से संतुष्ट नही है श्री चौहान ने बलिया विधायक को अवगत कराते हुए बताया कि जिस तरह से बुलगड़ी में दलित पीड़िता के परिजनों को 25 लाख रुपए आर्थिक सहयोग दिया गया उसी तरह पूर्व सैनिक के साथ भेदभाव ना करते हुए उसे भी कम से कम 25 लाख रुपए व अन्य सुविधाएं भी दी जाएं।जिस पर माननीय विधायक सुरेंद्र सिंह जी ने आश्वासन देते हुए कहा कि अतिशीघ्र ही माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर पूर्व सैनिक अनिल राजावत की अन्य मांगों का निस्तारण कराने का प्रयास करूंगा।स्वागत समारोह में दिगंबर सिंह धाकरे पूर्व मेयर प्रत्यासी, रुपेंद्र चौहान प्रधान,देवेंद्र पुंढीर,आर्यन ठाकुर, भोला ठाकुर, निर्मल ठाकुर,आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.