हाथरस हसायन जाऊ इनयातपुर में स्थित महाकाल प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी में कवाड़ा लोहा गलाते समय हुआ विस्फोट। विस्फोट की चपेट में आये 5 लोग जिसमे मुकेश पुत्र रामनिवास उम्र 32 वर्ष नगला केशिया की आगरा उपचार के दौरान हुई मौत। अमरपाल फरुखाबाद , कयामुद्दीन अलीगढ़, सतेन्द्र बिहार, एक और अन्य बताया जा रहा है कि हादसे में जले और भी कुछ मजदूरों की म्रत्यु हो चुकी है।। परिवारीजनों का कहना है कि फैक्टरी मालिक हादसे के बाद अभी तक पीड़ित परिवार से मिलने के लिए नही आया है।कुसमा देवी पत्नी मुकेश कुमार नगला केशिया ने दी थाने में तहरीर। परिवारीजन मुकेश के पार्थिव शरीर को लेकर फैक्टरी पहुंचे। सुरेंद्र सिंह सी ओ सिकन्दरा राउ मृदुल कुमार सिंह कोतवाली प्रभारी ने मौके पर पहुँच कर परिवारीजनों को सांत्वना बंधा कर अंतिम संस्कार कराने को कहा।
Post a Comment