हाथरस हसायन 23-11-20 को करीब7 बजे शान्ति व्यवस्था की देखरेख में खालिद पुत्र मुबारक अली निवासी असोइ थाना हसायन को 5 तमंचों के साथ कटाई नहर पुलिया से करीब 50 मीटर की दूरी पर से पकड़ के जेल भेजा। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी मृदुल कुमार सिंह, अरविंद सिंह, दिलीप सिंह, राहुल कुमार, दिनेस कुमार थे।
रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन
Post a Comment