ज्ञान अकेडमी ने जीता कबड्डी का फाइनल मुकाबला, योगेश प्रधान व चौ. पूरन सिंह ने किया फ़ाइनल मैच का शुभारंभ
हाथरस: विशाल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन ज्ञान अकेडमी जीवन नगर जलेसर रोड सासनी पर हुआ। जिसमें योगेश प्रधान जी व चौधरी पूरन सिंह ने फीता काटकर खेल प्रारम्भ किया। फ़ाइनल मैच ज्ञान अकेडमी और आगरा के बीच हुआ। निर्णायक ललित चौधरी आशीष कुमार व जितेंद्र वशिष्ठ के निर्देशन में हुआ जिसमें फ़ाइनल टीम ज्ञान एकेडमी विजयी रहीं, ज्ञान एकेडमी के चैयरमेन ज्ञान सिंह ने प्रथम विजेता टीम को 4100 रुपए व शील्ड द्वितीय विजेता टीम को 2100 रुपए और शील्ड देकर खेल समापन कराया।
Post a Comment