सिकंन्दराराऊ मे हुई मारपीट व पथराव के मामले मे पुलिस ने एक ओर से नोै नामजद लोगों के विरूद्ध की रिपोर्ट दर्ज


 सिकंन्दराराऊ कसवा मे हुई मारपीट व पथराव के मामले मे पुलिस ने एक ओर से नोै नामजद लोगों के विरूद्ध की  रिपोर्ट दर्ज 


सिकंदराराऊ/  नगर के बड़ा बाजार स्थित घंटा वाले हलवाई की दुकान के पास बीती देर शाम हुए झगडे में एक पक्ष से 9 नामजद समेत दस लोगों के खिलाफ कोतवाली मे  रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आपको वता दें कि  कल शाम वाजार मे  दो पक्षों में विवाद  हो गया था और जमकर मारपीट हुई थी । जिसमें हिंदूवादी नेता कृष्णा यादव घायल हो गऐ  थे। झगडे की सूचना पर  रात्रि में ही भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेश सिंह चौहान कोतवाली पहुंच गए और घायल का चिकित्सकीय परीक्षण कराने  के बाद कोतवाली मे  देर रात्रि के समय ही दूसरे पछ के युवकों के विरू्द्ध  धारा 147, 149, 307, 323, 325, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया गया।और रिपोर्ट मे  कृष्णा यादव पुत्र राम भरोसे निवासी मोहल्ला गौसगंज ने उल्लेख किया हे कि मे और  छोटा भाई अनुज अपने  मोहल्ला हुरमतगंज मे  स्थित दुकान पर बैठा हुआ था और  कृष्णा यादव पड़ोस में ही भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेश सिंह चौहान के घर पर बैठे थे। उनके द्वारा नगरपालिका के स्तर से कराए जा रहे विकास कार्यों की धांधली की शिकायत सोशल मीडिया के माध्यम से की गई थी। जिससे नाराज होकर पूर्व चेयरमैन पति इकराम कुरैशी समर्थित दिलीप, राजा, छोटे पुत्रगण आलेहसन, शाहनबाज बर्तन वाले निवासीगण नोरंगाबाद पश्चिमी, बिलाल पुत्र यासीन निवासी कटरा, शाहरुख पुत्र अंसार निवासी चूड़ी मार्केट,आविद पुत्र जहीर, अब्दुल्ला पुत्र सगीर , अमन पुत्र कुमार टेलर निवासीगण नौरंगाबाद पश्चिमी आदि कल रात्रि 9 बजे करीब दुकान पर पहुंचे और मेरे भाई अनुज से गाली गलौज करते हुए मेरे बारे में पूछने लगे तभी मामले का  शोरगुल सुनकर मैं बृजेश चौहान के घर से निकल कर बाहर आया तो आरोपियों ने चाकू एवं ईट पत्थर से मेरे ऊपर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। जिससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गया। उक्त लोग अगली बार जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.