सासनी पुलिस ने नशे का व्यापारी करने वाले अभियुक्त महेश कुमार कुशवाहा को गिरफ्तार कर भेजा जेल


 सासनी पुलिस ने नशे का व्यापारी करने वाले अभियुक्त महेश कुमार कुशवाहा को गिरफतार कर भेजा जेल

हाथरसः पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निदेर्शन में काय्र कर रही सासनी पुलिस ने एक नशे का अवैध व्यापार करने वाले अभियुक्त महेश कुमार कुशवाहा पुत्र राजवीर सिंह कुशवाहा निवासी ग्राम हढौली, सासनी को गिरफतार कर जेल भेजा है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 11ण्11ण्2020 को मै गौरव सक्सैना प्रभारी निरीक्षक सासनी हाथरस मय ैप् हरीश कुमार राजपूत  मय हमराह फोर्स के देखरेख शान्ति व्यवस्था व रोड गस्त व चैकिंग संदिग्ध व्यक्तिध्वाहन मे मामूर थे कि हम पुलिस वाले गस्त करते हुये थाना क्षेत्र में मामूर थे तो जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की एक व्यक्ति मौमनाबाद अकबरपुर पुलिया पर नशीला पाऊडर डायजापाम वेचने की फिराक में खडा है इस सूचना पर हम पुलिस वाले बताये स्थान पर पहुंचकर पुलिया के पास से एक व्यक्ति को पकड लिया पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो अपना नाममहेश कुमार कुशवाहा पुत्र राजवीर सिंह कुशवाहा नि0 ग्राम हढौलीथाना सासनी जनपद हाथरस बताया जिसकी जामा तलाशी से600 ग्राम नशीला पाउडर ;डायजापामद्धबरामद हुआजिसके विरुद्ध थाना सासनी पर मु0अ0स0 335ध्2020 धारा 21ध्22 छक्च्ै ।ब्ज् पंजीकृत किया गया ।जिसे कारण गिरफ्तारी बताते हुए दि0 11ण्11ण्2020 को समय करीब22ण्12 बजे गिरफ्तार किया गया ।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.