हाथरस जंक्शन ने आईपीएल (IPL) मैच पर सट्टे की खाई बाड़ी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार, 01 मोबाइल, 1510 रुपये नगद, पर्चा सट्टा व एक रजिस्टर हुआ बरामद


 हाथरस जंक्शन ने आईपीएल (IPL) मैच पर सट्टे की खाई बाड़ी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार, 01 मोबाइल, 1510 रुपये नगद, पर्चा सट्टा व एक रजिस्टर हुआ बरामद


दिनांक 10.11.2020 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल के आदेशानुसार जुए/सट्टे के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के निकट पर्यवेक्षण में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आईपीएल (IPL) मैच पर सट्टे की खाई बाडी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । जिसके कब्जे से 01 मोबाइल फोन, 1510 रूयपे नगद, पर्चा सट्टा व एक रजिस्टर आदि बरामद गिया गया है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।


*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त*-

भानप्रताप पुत्र रामकिशोर निवासी बरामई थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।


*बरामदगी विवरण* – 

1. 01 मोबाइल फोन । 

2. 1510रूयपे नगद । 

3. पर्चा सट्टा

4. रजिस्टर


*गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्मचारीगण के नाम*- 

1.  व0उ0नि0 श्री आदेश कुमार थाना हाथरस जंक्शन, हाथरस । 

2. उ0नि0 नरेन्द्र पाल सिंह थाना हाथरस जंक्शन, हाथरस ।

3. का0 379 रामवीर सिंह थाना हाथरस जंक्शन, हाथरस ।

4. का0 466 अजय कुमार थाना हाथरस जंक्शन, हाथरस ।


*PRO CELL HATHRAS*

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.