बूलगढी मामले में शुक्रवार को घंटो हुई पीडिता के भाई और मां के साथ पूछताछ


 

हाथरस : शुक्रवार की दोपहर डेढ़ घंटे तक मृतका की मां और बेटे सीबीआइ के सवालों के चक्रव्यूह में उलझे रहे। कई सवालों के जवाब तो तसल्ली के साथ दिए, मगर कुछ सवालों पर चकरा भी गए। बात जब सीन री-क्रिएशन की आई तो मां की आंखें बेटी की याद में भर आईं।

सीबीआइ टीम जब घटना स्थल पर आई तो टीम ने मृतका की मां और उनके बड़े भाई को घटनास्थल पर बुला लिया था। इसके बाद दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ सवालों का सिलसिला डेढ़ घंटे तक चला। कभी मां पर सवालों की बौछार तो कभी बेटे को बाद में बुलाकर बातचीत। कुछ इस तरह बीते मां-बेटे के डेढ़ घंटे। इसके बाद 30 से 40 मिनट सीन री-क्रिएशन में बीत गए। इस दौरान सुरक्षा का घेरा इतना तगड़ा था कि कोई आसपास भी नहीं फटक सकता था। सवालों के जवाब से टेंशन में आई मृतका की मां जब पूछताछ के बाद मेड़ पर बैठी तो वह फफक कर रोने लगी। टीम करीब दो घंटे तक घटनास्थल पर रही तो चारों तरफ से सीआरपीएफ के जवानों ने अपनी पोजीशन लेते हुए सुरक्षा की कमान संभाल ली थी। करीब 15 सीआरपीएफ के जवान यहां मुस्तैद थे। दोपहर दो बजे सीआरपीएफ के जवानों की ड्यूटी का समय खत्म हुआ उससे पहले दूसरी शिफ्ट के जवानों ने आकर सुरक्षा की कमान संभाल ली।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.