हाथरस हसायन विकास खण्ड के गांव भिन्तर में भारतीय थल सेना से सेना निवर्त हो कर आये हवलदार ठाकुर अरविंद सिंह। कस्वा हसायन में पुष्प माला पहनाकर, शाल उढा कर व प्रतीक चिन्ह देकर दीपक उपाध्याय, नगर पंचायत अध्यक्ष पति चन्द्र प्रकाश माहौर, कैलाश पंडित व्यापारी व ग्रामीण लोगों ने जोशीला स्वागत किया। ढोल नगाड़ों के साथ भारत माता के लगाए जयकारे।।
रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन
Post a Comment