हाथरस जंक्शन क्षेत्र में दो नाबालिग युवतियों के साथ हुआ दुष्कर्म पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार भेजा जेल


 


*थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में*


अवगत कराना है कि कल दिनाँक 19/20.11.2020 की देर रात्रि में थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र निवासी व्यक्ति द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी कि उसकी नाबालिग पुत्री अपनी सहेली के साथ बिना बताए घर से कही चली गई है, जो लौट कर घर वापस नही आई है । इस सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल टीम का गठन कर गाँव वालो की मदद से उनको ढूँढने का प्रयास किय़ा गया । आज सुबह परिजनो द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि दोनो लडकियाँ घर वापस आ गई है जिसके बाद लडकियो के परिजन अपनी पुत्रियों को लेकर थाने आए । लड़कियों द्वारा बताया गया कि गाँव के ही दो लड़के धर्मेन्द्र व अर्जुन सिंह जो पूर्व से परिचित है द्वारा उनके साथ गलत काम किया गया है । पहले धर्मेन्द्र ने हमको फोन करके रात में बुलाया था जिसपर मै अपनी सहेली को साथ लेकर घर वालो को बिना बताये वहाँ चली गयी थी । वहाँ पर धर्मेन्द्र व उसके साथी अर्जुन द्वारा हमारे साथ दुष्कर्म किया गया है । परिजनों की लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाथरस जंक्शन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर दोनो लड़कियों को चिकित्सीय परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया । पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए *अभियोग में नामजद दोनो आरोपी धर्मेन्द्र व अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया है* तथा उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।


Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.