सिकंदराराऊ में हरे पेड़ का कटान जारी, प्रसाशन को चकमा दे रहे लकड़ी माफिया
हाथरस / सिकंदराराऊ कासगंज रोड पर लकड़ी माफियाओं का आज अजब और गजब का खेल देखने को उस समय मिला जब रोड के सहारे एक टाटा 407 त्रिरपाल पडी हुई खड़ीथी और वन विभाग कर्मचारी और लकड़ी माफिया दोनों हंस-हंसकर सांठगांठ कर रहे थे, न्यूज़ टीम को शक होने पर देखा तो गाड़ी के अंदर कीमती हरी लकड़ी से पूरी गाड़ी भरी हुई मिली, यह सब देखने के बाद वन विभाग के कर्मचारियों के हाथ पैर फूल गए और पूछने पर कहने लगे कि उच्चाधिकारियों को बता दिया गया है उनके निर्देश मिलते ही कार्रवाई की जाएगी । रिपोर्ट --सुशील कुमार
Post a Comment