निस्वार्थ सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने हसायन में मिले अज्ञात शव का कराया दाह संस्कार
हाथरसः निस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा पूर्व से ही तमाम तरह के नेक कार्य किए जा रहे हैं कभी संस्थान के पदाधिकारी कभी गरीबों को भोजन तो कभी गरीब कन्या की शादी में दहेज आदि की व्यवस्था करा चुके हैं। इसी क्रम में कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव मैदामई के पास नहर किनारे के वृद्ध का अज्ञात शव पुलिस को मिला जिसकी शुक्रवार तक कोई पहचान नहीं हो सकी। मृतक के दाह संस्कार के लिए निस्वार्थ सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने आगे बढकर हाथ बढाया और हाथरस के पत्थरवाली समशान ग्रह पर मृतक का दाह संस्कार किया गया। इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष सुनील कुमार अग्रवाल, सुनीत आर्य, वार्ड नंबर 11 से सभासद प्रतिनिधि आबिद अली, डॉ मुकेश कुमार, डीके सिंह, मनोज कुमार एडवोकेट, बदलू खान, राहुल कुमार और थाना हसायन से ड्यूटी में लगाए हुए पुलिसकर्मी जितेंद्र कुमार तथा आमीन खान आदि लोगों मौजूद रहे।
Post a Comment