अखिल भारतीय वार्ष्णेय वेलफेयर एसोसिएशन के महिलाओं ने गरीब कन्या की शादी के लिए दहेज किया दान
सासनी: सासनी में अखिल भारतीय वार्ष्णेय वेलफेयर एसोसिएशन इकाई सासनी द्वारा हर वर्ष की भांति गरीब कन्या को शादी में दिए जाने वाला घरेलू साजो सामान का दान दहेज दिया गया। जिससे गरीब कन्या के परिवार को दान देकर कृतार्थ का काम किया है। वेलफेयर एसोसिएशन इकाई सासनी की अध्यक्षा श्रीमती प्रगति वार्ष्णेय ने बताया प्रमुख जानकारी दी।
Post a Comment