चंदपा पुलिस ने प्रधान पति को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार
हाथरसः चंदपा पुलिस ने चेकिंग के दौरान आज कुम्हरई प्रधान पति को तमंचा लेकर घूमते हुए गिरफ्तार कर लिया प्रधान पति रिजवान पुत्र अब्बास अली को चेकिंग के दौरान दवोचलिया, संदेह होने पर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर के बरामद किए, रिजवान की पत्नी शवीना इस समय गांव कुम्हरई की मौजूदा प्रधान है 2017 में पत्नी शवीना ने भी पति रिजवान के खिलाफ दुष्कर्म व मारपीट में मुकदमा दर्ज कराया था लक्ष्मण सिंह थाना प्रभारी ने बताया कि रिजवान एक शातिर किस्म का अपराधी है पहले से ही उसके ऊपर पांच मुकदमे संगीन धाराओं में चंदपा पुलिस द्वारा दर्ज किए गए हैं फिलहाल रिजवान को जेल भेज दिया गया है।
Post a Comment