डीएलएड की परीक्षा में नगल करते पकडी गई परीक्षार्थी
डीएलएड बीटीसी परीक्षा के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक लड़की अपने हाथों पर लेकर टिक मार्क अपनी आंसर सीट पर उतार रही थी इस लड़की को निरीक्षक ने ड्यूटी के दौरान पकड़ लिया डीआरबी कॉलेज में परीक्षा केंद्र के प्रभारी के मामले की तहरीर पुलिस को दे दी है परीक्षा शुरू होने से पहले 1 परीक्षार्थी ने पेपर लीक होने की सूचना पुलिस को फोन के माध्यम से दी डीआरबी कॉलेज में डीएलएड बीटीसी की परीक्षा आयोजित हो रही थी परीक्षा शुरू होने से पहले एक परीक्षार्थी ने इस सेंटर के बाहर कुछ लोगों को झुंड बनाकर आंसर नोट करते हुए देखा तो उसने इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दे दी पुलिस जब तक वहां थी इससे पहले ही ऐसा करने वाले लोग जा चुके थे बाद में परीक्षा के दौरान इन वेजिटेबल ने एक छात्रा को हाथ की हथेली से आंसर शीट पर कुछ लिखते हुए देखा तो उन्होंने उसे पकड़ लिया उसके बाद सचल दल भी स्कूल जा पहुंचा और लड़की से जानकारी हासिल की लड़की ने बताया कि केंद्र के बाहर लोग खड़े हुए थे झुंड था वहीं से उसने अपनी हथेली पर टिक मार्क नोट किए थे इससे ज्यादा उसे कुछ नहीं पता
Post a Comment