हसायन के औद्योगिक क्षेत्र सलेमपुर में एक लोहे की फैक्ट्री में लगी आग, 5 मजदूर झुलसे
हाथरस: हसायन में औद्योगिक क्षेत्र सलेमपुर नगला रति के समीप एक फैक्ट्री में उस समय बड़ा हादसा हो गया जब फैक्ट्री में लोहा का कबाड़ गलाते समय अज्ञात कारण से वह आग लग गई और जिसमें 5 मजदूर झुलस गए आपको बता दें कि महाकाल नाम से एक फैक्ट्री सलेमपुर पर संचालित है जहां लोहे का कबाड़ कलाकार लोहे की सिल्लियां आदि बनाई जाती हैं जिसमें गुरुवार को लोहा गलाते समय अज्ञात कारणों बस वहां आग लग गई जिसमें 5 मजदूर झुलस गए जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अलीगढ़ हायर सेंटर रेफर किया गया।
Post a Comment