-- हाथरस,अवैध कब्जा धारियों पर कहर बनकर टूट रहे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा, जिले में लगातार की जा रही उनके द्वारा कार्रवाई से अवैध कब्जा धारियों में मचा हुआ है हड़कंप, इसी कड़ी में किया उन्होंने एक और काम, गाँव गवारऊ मे पिछले 25 साल से काबिज ग्राम समाज की जमीन पर दबंगों द्वारा बनाए गए कच्चे पक्के निर्माण को ढहा दिया।
- हाथरस जिले की हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव गवारऊ में कुछ दबंगों द्वारा पिछले 25 वर्ष से हरिजन कल्याण के लिए आरक्षित जमीन पर कब्जा कर कच्चे पक्के निर्माण कर लिए गए थे जिसकी सूचना समय-समय पर मौजूदा प्रधानों द्वारा प्रशासन को दी गई लेकिन दबंगों द्वारा कब्जाई हुई जमीन को खाली नहीं किया गया, जब यह प्रकरण जॉइन्ट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के संज्ञान में आया तो तत्काल वह तहसील कर्मियों और पुलिस फोर्स के साथ गांव में पहुंच गए और उन्होंने कब्जा धारियों द्वारा बनाए गए कच्चे पक्के निर्माण को जेसीबी से ढाह दिया और जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया।
Post a Comment