पुलिस अधीक्षक ने किया हसायन कोतवाली का औचक निरीक्षण । अभिलेखों को की जांच की । टॉप 10 रजिस्टर का किया निरीक्षण। मिशन शक्ति योजना के तहत चलाये जा रहे अभियान के बारे में कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह से ली जानकारी। स्कूल कॉलेज की छात्राओं से मिले फीडबेक के बारे की जानकारी। कोतवाली में मास्क सेनेटाइजर, साबुन आदि की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली व कहा कि आवश्यता के हिसाब से जिला से इन सभी सामानों को मागया जा सकता है। जिले पर प्रचूर मात्रा में मास्क सेनेटाइजर उपलब्ध है।
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)*
Post a Comment