जमीनी विवाद में किसान के साथ दबंगो ने की मारपीट, मारी गोली
हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव गढ़ी धारू में देर शाम जमीनी विवाद को लेकर दबंगों द्वारा किसान की पिटाई कर दी गई, सुबह जब किसान को दबंगों* की शिकायत करने कोतवाली आ रहा था तो हाथरस जंक्शन कस्बे में हाथरस रोड स्टेशन पर दबंगों द्वारा किसान के ऊपर फायरिंग कर दी जिसकी गोली किसान के हाथ में लग गई किसान ने दबंगों की शिकायत कोतवाली में की है वही पुलिस द्वारा घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
Post a Comment