सादाबाद क्षेत्र की 4 वर्षीय बच्ची के साथ हुई अभद्रता, परिजनों ने उठाई न्याय की मांग

हाथरस जिले की सादाबाद कोतवाली क्षेत्र की मई चौकी क्षेत्र का गांव जटोई में 4 साल की बच्ची के साथ हुई दुराचार की घटना के बाद गांव वालों में काफी आक्रोश है गांव के लोगों द्वारा शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया गया है पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर है लेकिन ग्रामीणों की मांग है कि जब तक सही आरोपियों को जेल नही भेजा था वह कोतवाल को निलंबित नहीं किया जाता तब तक हम मृतका का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे दरअसल यह घटना थाना क्षेत्र के गांव भगत पिथेर की है जहां इस लड़की के साथ 14 सितंबर को घटना को अंजाम दिया जाता है 17 सितंबर को लड़की के पिता को घटना की  जानकारी मिलती है तो पिता इगलास कोतवाली पहुंचते हैं वहां ने फटकार दिया जाता है उसके बाद पिता की जिद पर अड़े होने के बाद लड़की को इलाज के लिए दिल्ली के सफदरगंज हॉस्पिटल में जाता है जहां उसकी मौत हो जाती है शव को गांव के लोग मृतका के पिता के साथ अपने गांव में लेकर आते हैं जटोई में जहां उनकी मांग है कि जब तक उसकी एक बेटी उसकी मौसी के कब्जे में उसको से दिलाया जाए तभी जाकर अमित का अंतिम संस्कार कर पाएंगे पुलिस  प्रशासन द्वारा काफी दबाव बनाया जा रहा है लेकिन परिवार अपनी जिद पर अड़ा हुआ है हाथरस जिले की बहुचर्चित कांड चंदपा क्षेत्र के बुलगढ़ीगढ़ी मैं भी इसी तरह की घटना को अंजाम दिया गया था जहां जिला प्रशासन द्वारा लड़की का अंतिम संस्कार कर दिए जाने का मामला काफी गरमा रहा है वहीं दूसरा मामला सादाबाद क्षेत्र के गांव जटोई का  है जहां पीड़िता के साथ काफी जघण्य  अपराध हुआ है उसके बावजूद भी उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है।

 

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.