सासनी के गांव बिजहारी में धान व बाजरे की फसल की 142000 रुपये में हुई नीलामी
सासनी क्षेत्र की बिजाहरी पंचायत मैं कुछ दिन पहले पड़ाव की जमीन व फसल सासनी तहसील प्रशासन ने कब्जा मुक्त कराई थी जिसमें फसल धान व बाजरे की फसल थी आज सोमवार को फसल की बोली नीलामी नायब तहसीलदार रामगोपाल व लेखपाल वह नीलामी लेने वाले मौजूद थे नीलामी फसल की ₹142000 रुपए राजेश कुमार शर्मा ने सबसे बड़ी बोली लगाई और नीलामी छोड़ दी गई नायब तहसीलदार रामगोपाल ने बताया कि मुझे प्रशासन ने नीलामी कराने के लिए नियुक्त किया था सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट
Post a Comment