हसायन पुलिस ने 3 किलो 600 ग्राम गांजा के साथ किया गिरफ़्तार
हाथरस: हाथरस के कस्वा हसायन में पुलिस ने एक अभियुक्त सुजीत कुमार पुत्र यज्ञ दत्त मोहल्ला किला खेड़ा कस्वा हसायन को चैकिंग के दौरान गोपालपुर मोड़ तिराहे से सिकतरा की तरफ 20 मीटर की दूरी पर 3 किलो 600 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया 23-10-2020 में कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह ने मय पुलिस फोर्स के साथ शन्ति व्यवस्था जुर्म जरायम व तलाश सन्दिग्ध व्यक्ति वाहन की तलाश में मामूर थे। मुखबिर खाश की सूचना पर अभियुक्त को 5:30 पर गिरफ्तार किया कर। निम्न धाराओ के अंतगर्त मुकद्दमा पंजीकृत किया गया पुलिस टीम एस ओ मृदुल कुमार सिंह, उ0 नि0 तेजेन्द्र प्रताप सिंह, का0 अनुज पवार, का0 विक्रांतसिंह।
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)*
Post a Comment