महिला चिकित्सक सड़क हादसे की हुई शिकार, नील गाय से टकराने पर हुआ हादसा
सासनी: कस्बे से हाथरस जंक्शन के गांव महो सीएचसी पर स्कूटी से ड्यूटी करने जा रहीं महिला चिकित्सक डॉ.ज्ञान मणि की गाड़ी जैसे ही जलेसर रोड़ पर पहुँची महो से दो किलोमीटर पहले ईट भट्टे के निकट नील गाय से टकरा गई,जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई,मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई,सूचना पाकर परिजन भी मौके पर आ गए जो उपचार के लिए सासनी अस्पताल लेकर आए,जहां चिकित्सकों ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है,
Post a Comment