हाथरस गेट पुलिस ने नगला सड़क से आईपीएल सट्टे की खाईबाड़ी करने बाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, एलईडी टीवी, पांच मोबाइल व रजिस्टर हुआ बरामद


 हाथरस गेट पुलिस ने नगला सड़क से आईपीएल सट्टे की खाईबाड़ी करने बाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, एलईडी टीवी, पांच मोबाइल व रजिस्टर हुआ बरामद

हाथरस: पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में कार्य कर रही हाथरस गेट पुलिस ने नगला सड़क से आईपीएल सट्टे की खाई वाली करने वाले दो अभियुक्तों भूपेन्द्र पुत्र शंकर लाल निवासी नगला सड़क थाना कोतवाली हाथरस गेट , हाथरस व संजीव कुमार पुत्र थान सिंह निवासी झोपड़ी नगला कुँवजी थाना कोतवाली हाथरस गेट , हाथरस को गिरफ्तार कर जेल भेजा पुलिस के अनुसार यह दोनों अभियुक्त एक बंद मकान में एलईडी टीवी लैपटॉप व मोबाइल के माध्यम से लोगों से आईपीएल मैच में सट्टा लगवा कर लाखों रुपए की कमाई करते थे यह गोरखधंधा पिछले कई दिनों से चल रहा था। 

     प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी भी शहर में कई जगह आईपीएल सट्टे की खाई वाली बड़े स्तर पर की जा रही है। जिनमें की मुरसान गेट, दिल्ली वाला चौक, चक्की बाजार, नजीहाई बाजार, मधुगढ़ी, इगलास का अड्डा, आदि स्थान प्रमुख हैं। पिछले कई वर्षों में पुलिस की गिरफ्त से यह आईपीएल क्रिकेट सट्टे के माफिया दूर थे, क्योंकि यह लोग जगह बदल बदल कर अपने इस गोरखधंधे को अंजाम देते थे, पुलिस को उन्हें पकड़ पाना काफी मुश्किल हो गया था, मुखबिर की सूचना पर हाथरस गेट कोतवाली प्रभारी द्वारा उक्त कार्रवाई की गई, जिसके फलस्वरूप यह दोनों अभियुक्त गिरफ्तार किए गए देखना होगा कि हाथरस में विभिन्न जगह पर चल रहे इस सट्टे के गोरखधंधे पर पुलिस किस तरह लगाम लगा पाती है अभी क्रिकेट सट्टे खेल के बड़े नाम उजागर होना बाकी है।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.