नगर पालिका के मृत कर्मचारी के परिजनों को दिया 20 लाख का चेक,
हाथरस: भारतीय स्टेट बैंक हाथरस के उप महाप्रबंधक देवाशीष, रीजनल क्षेत्रीय प्रबंधक देवेश मित्तल, मुख्य प्रबंधक विनीत शुक्ला व नगर पालिका अध्यक्ष पंडित आशीष शर्मा, अधिशासी अधिकारी डॉक्टर विवेकानंद ने नगरपालिका के मृत कर्मचारी महर उद्दीन की पत्नी बानो व परिजनों को ₹2000000 का दुर्घटना बीमा चेक प्रदान किया।
निर्माण गैंग के एक कर्मचारी की 6 माह पूर्व सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, नगर पालिका द्वारा सभी कर्मचारियों का दुर्घटना बीमा पूर्व में हो रखा था जिसके फलस्वरूप 2000000 रुपए महर उद्दीन के परिवार को दुर्घटना बीमा के रूप में मिले।
Post a Comment