मॉडल स्कूल में वितरित किये यूनिफार्म व मास्क
कस्बा हसायन स्थित मॉडल प्राइमरी स्कूल हसायन नं1 में अध्ययनरत छात्र व छात्राओं को 2 सेट निःशुल्क यूनिफार्म, टाई-बेल्ट व N-95 मास्क वितरित किये गए। शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक विद्यार्थी को 2 सेट यूनिफॉर्म बांटी जानी हैं। इस समय विद्यालय बच्चों की पढ़ाई के लिए बंद हैं और ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा व्हाट्सएप्प ग्रुप द्वारा बच्चों को प्रदान की जा रही है। विद्यालय के प्रधानाध्यक दीपक कुमार शर्मा के अनुसार ऑनलाइन व्हाट्सएप्प ग्रुप में प्रतिदिन बच्चों को शैक्षणिक सामग्री व वीडियो भेजी जाती हैं। अधिकांश बच्चे कॉपी के फोटो भी ग्रुप में भेजते हैं। रीड अलोंग व दीक्षा का भी बच्चे उपयोग कर रहे हैं। यूनिफार्म वितरण के समय अध्यक्ष गुड़िया देवी, उपाध्यक्ष दीपक कुमार, सभाषद श्याम कश्यप, कुलदीप दिवाकर, सभाषद पति ओमशरण यादव, सुरेश कुशवाह, शिक्षामित्र दुर्गा, राजकुमार यादव, रामलती देवी, कुशमलता आदि ग्रामवासी उपस्थित थे।
Post a Comment