सासनी पुलिस ने आतिशबाजी बनाने बाले तीन आरोपियों को भेजा जेल
हाथरस: सासनी कोतवाली क्षेत्र में चलाए जा रहे शांति व्यवस्था हेतु गश्त के दौरान गोहाना पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव से मुखबिर की सूचना मिली कि लुद्ददी नगला में कुछ लोग आतिशबाजी बना रहे हैं कोतवाली प्रभारी अश्वनी कौशिक व गोहाना पुलिस चौकी प्रभारी शांति शरण यादव मैं अमराव के साथ बनाते हुए गांव से तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से भारी मात्रा में पटाखे व पटाखे बनाने वाले सामान मिले पुलिस की जांच में रामेश्वर मुकेश पुत्र मुंशीलाल निवासी लोडी नगला नीरज कुमार पुत्र राकेश निवासी जामुन वाला मोहल्ला सासनी को आज पुलिस ने 311/2020 420 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारों में जेल भेजा है।
Post a Comment