सासनी में मनरेगा महिला मजदूरों को दिया जा रहा कार्य, रोज़गार पाकर चहरे खिले
हाथरस: सासनी विकास खंड के गांव खेड़ा फिरोजपुर के माजरा रामनगर के चारागाह की मेड़ बन्दी को मनरेगा के तहत मनरेगा मजदूर महिलाओं एवं पुरुष के द्वारा किया जा रहा है महिलाओं में सरकार की योजना मनरेगा मजदूरी के तहत काम मिलने से खुशी मिल रही है और समय से मजदूरी मिल रही है इससे बेरोजगारी की कमी भी महसूस नहीं होने दी सरकारी व्यवस्था जागरूक रही।
Post a Comment