बूलगढ़ी मामले में पीड़िता के घर नकली भाभी बनकर रह रही थी नक्सली महिला, सरकार के खिलाफ पत्रकारों को दे रही थी इंटरव्यू
हाथरस: हाथरस के गांव बूलगढ़ी मामले की फिलहाल जांच में शनिवार को नक्सल कनेक्शन सामने आने के बाद हड़कंप मच गया इसके बाद एसआईटी मध्यप्रदेश के जबलपुर की रहने वाली महिला की तलाश में जुट गई है संजीत नक्सली महिला पीड़िता के घर में भागी बन कर रह रही थी उसने 16 से लेकर 22 सितंबर तक पीड़िता के घर में रहकर सरकार के खिलाफ साजिश रची केस से जुड़े फंडिंग मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और भीम आर्मी के लिंक भी मिले हैं हाथरस कांड की जांच कर रही एसआईटी के सूत्र के अनुसार पीड़िता के घर पर एक नक्सली आतंकी महिला भाभी बनकर रह रही थी महिला की कॉल डिटेल्स में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं और विदेशी फंडिंग के साथ नक्सली कनेक्शन पर यूपी पुलिस एसआई टीम काम कर रही है।
Post a Comment